सिवनी। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ओपीडी के सामने पौधारोपण करते हुए मरीज को हैंड वॉश के फायदे बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया। सोमवार को ग्लोबल हैंड वॉशिंग-डे के अवसर पर जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मरीज के परिजन व अस्पताल में पहुंचे अन्य लोगों समेत नर्स ट्रेनिंग छात्रों को साफ सफाई के फायदे बताया गया।
इस अवसर पर यहां रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली डाली।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद नावकर, आरएमओ डॉक्टर पी सूर्या, मेट्रन बी नायक, क्वालिटी टीम इंटरनल एसेसर साधना बघेल, पूनम भिमटे, अल्पा कापसेकर, विनीता लिल्हारे, वर्षा पन्द्रे, प्रीति बघेल, प्रबंधक महेंद्र डेहरिया, निजी स्कूल के शिक्षकगण विद्यार्थी, मरीजो के परिजन मौजूद थे।
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला अस्पताल में पौधारोपण, साफ-सफाई सहित अनेक कार्यक्रम जागरूकता को लेकर किया जा रहा है।
इससे पूर्व भी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला अस्पताल परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही पौधारोपण अलग-अलग जगह पर किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मरीजों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली तथा स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। ट्रेनिंग छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता मैं हिस्सा लेकर स्वच्छता से संबंधित रंगोली उकेरी।






ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।