Breaking
2 Dec 2025, Tue

आदि शंकराचार्य की 108 फीट धातुओं से बनी प्रतिमा के अनावरण में पहुँचे नरेश मिश्रा

सिवनी। एकात्म धाम ओंकारेश्वर पर आदि शंकराचार्य के 108 फीट धातुओं से बनी प्रतिमा के अनावरण के पावन अवसर पर सिवनी जिले का प्रतिनिधित्व योग आयोग समीति सिवनी की ओर से नरेश मिश्रा को आमंत्रित किया गया था, इस अवसर पर वे भी ओंकारेश्वर धाम पहुंचे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी परिक्रमा की और अद्वैत धाम का शिलान्यास तथा भूमिपूजन भी किया। तीर्थनगरी ओम्कारेश्वर में जगतगुरु आदि शंकराचार्य की 108  फीट ऊँची प्रतिमा ” स्टेच्यू ऑफ़ वननेस” का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों हुआ। यह पूरी दुनिया में शंकराचार्य की सबसे ऊची प्रतिमा हैं। नर्मदा किनारे देश का चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है जहां वे अपने गुरु गोविंद भगवत्पाद मिले और यहीं 4 वर्ष रहकर उन्होंने विद्या अध्ययन किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *