सिवनी। जिला सिवनी मे डीएड अभ्यर्थीयो के द्वारा जिला कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी तथा आदिवासी जनजाति विभाग को ज्ञापन सौंपा।
जिला D.Ed संघर्ष समिति के अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश प्राथमिक परीक्षा 2020 मैं डीएड को प्राथमिकता दी जाए परंतु मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा B.Ed अभ्यर्थी को नियुक्ति दे दी गई है जो कि न्याय संगत नहीं।
इसी संदर्भ में डी. एड अभ्यर्थियों ने बताया की प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा मैं प्राथमिकता डीएड को को दी गई है इस प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर पहले उनका अधिकार है। इसलिए पहले डीएड अभ्यर्थियों द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी की जाए तथा जिन बी.एड अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है उनको हटाया जाए।
इस संदर्भ में डीएड अभ्यार्थियों खेलन कटरे, अरविंद साहू,, नरेंद्र पारधी, मयूरी ठाकुर, प्रियंका गुप्ता, गायत्री चौहान, निलम बघेल तथा मुजाहिद खान ने बताया कि अतिशीघ्र हमारी मांगों को पूरा की जाए तथा डीएड अभ्यर्थियों को न्याय किया जाए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।