क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

बेंगलुरु में प्रेम विवाह के बाद तलाक! मारपीट, पत्नी सिवनी अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज

सिवनी। बच्चों के कब्रिस्तान गांधी वार्ड सिवनी में रहने वाली युवती जो कुछ साल पहले बेंगलुरु में जॉब कर रही थी वही उसने एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। प्रेम विवाह करने के बाद वे दोनों बमुश्किल दो-तीन महीने ठीक से रहे इसके बाद पति समीर खान द्वारा अपनी पत्नी के साथ वाद विवाद करना मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके चलते 28 वर्षीय पत्नी नए मोहल्ला सिवनी में आकर रहने लगी। वही पति भी कुछ महीने बाद आकर रहने लगा लेकिन उसका पुराना डरा पहले की तरह ही रहा इसी बीच पति द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर मारपीट भी किया 15 अगस्त 2023 को शरीर में चोट आने पर पीड़ित पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती हुई वहीं उसकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति समीर खान के खिलाफ धारा 294, 498, 323 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इस मामले की शिकायत मैं युवती के पिता मोहम्मद इश्तियाक खान ने बताया कि बेंगलुरु से बीटी जब सिवनी आई तो वह नए मोहल्ला में अलग रहने लगी थी जहां समय-समय पर पति द्वारा यहां आकर आए दिन मारपीट किए जाने की शिकायत भी बेटी ने की थी जिसकी सूचना दी पूर्व में दी जा चुकी थी। वही 2 दिन पहले पति बेंगलुरु से आया और पत्नी के साथ मारपीट कर फरार हो गया।

साले की स्कूटी लेकर हुआ फरार- कोतवाली थाना सिवनी में पीड़ित युवती के पिता इश्तियाक खान ने बताया कि दामाद यहां पहुंचा था और उसने पुत्री के साथ जहां मारपीट किया वहीं मेरे पुत्र आसपास के नाम से जो स्कूटी फाइनेंस है उसे स्कूटी को लेकर वहां फरार हो गया है।

मैं कभी नहीं जाऊंगी – जिला अस्पताल में भर्ती 28 वर्षीय युवती ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद पति द्वारा आए दिन प्रताड़ित किए जाने से काफी तंग आ गई थी पति द्वारा तीन तलाक बोले जाने से वह काफी दुखी है। सिवनी आने के बाद भी जब भी वह बेंगलुरु से आए तो उन्होंने उसके साथ यहां भी काफी बदसलूकी, मारपीट की पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब वह कानूनी तौर पर उनसे तलाक लेंगे और किसी भी सूरत पर वह उनके पास नहीं जाएगी।

जिला मुख्यालय के नया मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला को तीन तलाक देकर पति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल महिला को 15 अगस्त को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। महिला के स्वजनों को बुलाकर मामले में पूछताछ कर मारपीट करने वाले पति के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शक करता था पति – पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना अंतर्गत सिवनी शहर निवासी 28 वर्षीय मुस्लिम युवती तीन साल पहले बैंग्लूरू चली गई थी, जहां रहकर वह रिसेप्शनिस्ट का जाब कर रही थी। करीब डेढ़ साल पहले जाब के दौरान युवती ने प्रेम संबंध होने पर बैंग्लूरू निवासी एक मस्लिम युवक से उसके घर पर निकाह कर लिया। साथ में रहने के दौरान पति द्वारा पत्नी से मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक जान-पहचान के लोगों से बातचीत करने पर पति भड़क जाता था। इससे परेषान होकर पीड़िता एक साल पहले वापस वापस सिवनी अपने मायके में आकर रहने लगी।
पत्नी मायके लौटी तो पति भी बैंग्लूरू से आ गया
करीब 5-6 माह पहले बैंग्लूरू से पति भी सिवनी आ गया और सारी गलतियों को भूलाकर साथ रहने की बात कही। इसके बाद नया मोहल्ला क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर दोनों पति-पत्नी रह रहे थे। इसी बीच पति ने पुनः पीड़िता पर शक करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक 15 दिन पहले तीन तलाक की बात कहते हुए पति बैंग्लूरू चला गया। तीन दिन पहले पुनः लौटकर आए पति ने पीड़िता को जमकर हाथ-घूसों और रसोई में रखी बड़ी चम्मच से जमकर पीटा। मारपीट से स्वास्थ्य बिगड़ने पर घायल पत्नी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला के प्राथमिक बयान दर्ज कर लिये हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित महिला के स्वजनों को बुलाकर विस्तृत बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद मारपीट करने वाले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी सिवनीका कहना है की सिवनी की रहने वाले युवती तीन साल से बैंग्लूरू में रह रही थी, जहां उसने एक मुस्लिम युवक से प्रेम संबंध होने पर निकाह किया था। बाद में दोनों सिवनी आकर रहने लगे इसी बीच दोनों के बीच चल रहे घरेलू विवाद पर पत्नी को तीन तलाक देने की बात कहते हुए पति द्वारा मारपीट की गई। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *