क्राइम शिक्षा सिवनी

स्कूल-सरकारी भवनों को बनाया निजी प्रचार का अड्डा

सिवनी। सरकारी भवन, स्कूलों की दीवारों, बिजली के पोल आदि स्थानों में निजी अस्पताल, कियोस्क व अन्य प्रतिष्ठानों का खुलेआम प्रचार-प्रसार के रूप में जिलेभर में किया जा रहा है।

विकासखंड बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन व शासकीय प्राथमिक शाला चम्माटोला में कियोस्क संचालक का बैनर, फ्लेक्स, बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस स्थानों में सभी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों का जाना-आना सतत रूप से लगा है। इसके बावजूद सभी आंखें मूंद अंजान बने हुए हैं। प्रचार प्रसार के लिए संबंधितों को प्रति माह कितनी राशि प्रदान की जाती है। इस संबंध में सभी खामोश हैं।

इस प्रकार बरघाट में मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के खंभे में भी जिला मुख्यालय में स्थित एक बड़े नेता के निजी अस्पताल का बोर्ड लगाकर विज्ञापन किया जा रहा है। इन बोर्डों को हटाने में अधिकारी कर्मचारी अपने को बेबस पा रहे हैं।

बारिश आंधी में खतरा – बिजली के खंभे में लगे निजी प्रतिष्ठानों, दुकानों, निजी अस्पताल आदि के बोर्ड से सड़क किनारे से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना आंधी तूफान बारिश के मौसम में करना पड़ता है। तेज हवा से बोर्ड, फ्लेक्स, प्लास्टिक शीट वह उसमें लगे तार राहगीर, वाहन चालकों के ऊपर गिर जाते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा घट जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

इनका कहना है

स्कूल की दीवार में बनी में संचालित किसी के उपसंचालक ने ना जाने कब अपना फ्लेक्स लगा दिया पता ही नहीं चला। संज्ञान में आते ही अब वहां से हटा दिया गया है।

लक्ष्मी प्रसाद चौधरी, प्रभारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला चम्माटोला बरघाट।

वही इस मामले में ग्राम पंचायत बम्हनी के सचिव ने बताया कि टेस्टिंग के लिए इसे रखा गया है। बिना किसी लिखा पढी के। और उन्होंने यहां की बिजली का उपयोग करते हुए लैपटॉप भी चलाया है। पर्याप्त सिग्नल वगैरा नहीं मिल रहे हैं । हालांकि शासन की संपत्ति को क्षति पहुंच रही है। शासन की बिजली भी लग रही है। भुगतान शासन कर रहा है। यह निजी कियोस्क का मामला है। मामला संज्ञान में आया है, शीघ्र हटाया जाएगा सचिव संजय यादव ग्राम पंचायत बम्हनी बरघाट

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *