सिवनी। नगर सीमा से लगी शासकीय माध्यमिक शाला पलारी में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं दहशत में अपनी पढ़ाई करने मजबूर हैं। शिक्षकों ने जर्जर हो चुके स्कूल भवन को डिस्मेंटल किए जाने के लिए शासन प्रशासन को कई बार पत्र लिखा, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घट जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।
जिला मुख्यालय से डूंडासिवनी से थोड़ा आगे लगभग 4 किलोमीटर दूर बरघाट रोड स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पलारी में कक्षा पहली से पांचवी तक यहां 46 छात्र-छात्राएं अध्ययन रहते हैं। स्कूल में 2 शिक्षक हैं। वही स्कूल भवन में 3 कमरे हैं। जिसमें किसी एक कमरे की भी स्थिति ठीक नहीं है। लगभग वर्ष 1992 में बने स्कूल भवन की छत से बारिश का पानी सीपेज होकर अंदर टपक रहा है। जिससे पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। साथ ही छत के निचले हिस्से का सीमेंट झड़ रहा है। इससे पूर्व कुछ दिन पहले छत का सीमेंट नीचे गिर चुका था। जिसे हाल ही में ठीक कराया गया है।
पंचायत भवन में लग रही कुछ कक्षाएं – स्कूल के तीन कमरों में से एक कमरे में ही बच्चों को किसी तरह से बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। शेष कक्षा पहली और दूसरी के छात्र-छात्राओं को पंचायत भवन में बिठाकर उनकी पढ़ाई की जा रही है। यहां शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी कहना है कि वह काफी रिस्क लेकर पढ़ा रहे हैं।
पंखा हुआ खराब – गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को गर्मी से राहत मिले इसके लिए स्कूल भवन में पंखा लगा है लेकिन छत से पानी सीपेज होने के कारण पानी की बूंदे पंखा में चली गई जिससे पंखा खराब हो चुका है तथा एक जगह का पंखा निकाल कर रख दिया गया है।
इनका कहना है
स्कूल भवन काफी पुराना हो गया है। बारिश के दिनों में छत से पानी की बूंदे अंदर आ रही हैं तथा कई बार छत का सीमेंट नीचे गिर चुका है। स्कूल भवन को डिस्मेंटल किए जाने के लिए अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है। मनोज पांडे प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला पलारी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।