Breaking
15 Oct 2025, Wed

अपर सचिव ने सीएम राइस विद्यालय समेत अन्य स्कूलों का किया निरीक्षण

सिवनी। वर्तमान शिक्षण सत्र 2023-24 में भारत शासन के ‘स्कूल चलें हम अभियान’ के अंतर्गत म.प्र. शासन एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संचालित ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18.07. 2023 को गोपाल चन्द्र डांड अपर सचिव म.प्र. शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा संचालक घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु जनजाति का विकासखंड छपारा में दौरा हुआ।

अपर सचिव द्वारा सी एम राइस विद्यालय छपारा, एकीकृत हाईस्कूल देवगांव तथा कन्या आश्रम देवगांव का भ्रमण किया गया। अपने भ्रमण व निरीक्षण के दौरान सभी संस्था प्रमुखों एवं कार्यरत अन्य कर्मचारियों से चर्चा व समीक्षा की गई। साथ ही शालाओं में उपस्थित छात्र – छात्राओं से बातचीत करते हुए उनका मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन भी किया। अपर सचिव महोदय ने सीएम राइज विद्यालय की परिकल्पना एवं निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया उसके उपरांत उन्होंने एकीकृत हाईस्कूल देवगांव एवं कन्या आश्रम देवगांव में बच्चों की कक्षाओं में पहुंचकर उनसे विषयगत अध्ययन पर प्रश्नोत्तर, चर्चा एवं अध्यापन/निर्देशन का कार्य भी किया।

अपर सचिव द्वारा बच्चों के लिए भवन, साइकिल स्टैंड, शौचालय, लैब आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार एवं इंजीनियर से विस्तार से चर्चा कर निर्देश एवं सुझाव भी दिए गए। इन सभी विद्यालयों के विगत सत्र के अध्ययन – अध्यापन, परीक्षाफल, पोषण आहार निर्माण, उपलब्धता और रखरखाव की पूरी जानकारी लेकर उसकी समीक्षा कर संतोष व्यक्त किया साथ ही साथ इनकी निरंतरता बनाये रखने एवं उत्कृष्टता प्राप्ति हेतु निर्देश व सुझाव भी प्रदान किये। अपर सचिव महोदय के भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी से जिला परियोजना समन्वयक महेश बघेल भी उनके साथ उपस्थित रहे। प्राचार्य महेश रहमतकर , बीआरसीसी गोविन्द उईके, बीएसी राकेश तिवारी, मंजूलाल इनवाती ने भी आयुक्त के समक्ष अपनी उपस्थित दी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *