सिवनी। विकासखंड घंसौर के केदारपुर झुरकी गांव निवासी बिजली की समस्या से खासे परेशान हैं। पीड़ित ने बिजली की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग करते हुए समस्या का निराकरण नहीं होने पर किसान द्वारा 24 जून को चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी है। इस मामले की सूचना भी किसानों ने थाना प्रभारी घंसौर को लिखित में दिया है।
पीड़ित किसानों ने बताया कि पुनिया बाई पटेल गांव झुरकी की तहसील घंसौर निवासी हूं।
मेरे नाम से 25 Hp का टांसफार्मर लगवाया गया था। अधिक लोड होने के कारण वह जल गया था। पिछले 6 महीने में दो बार टांसफार्मर बदल दिया गया। परन्तु लोड नहीं बढ़ाया गया। जिससे टांसफार्मर 10से15 दिन में जल जाता हैं क्योंकि विभाग ने पहले से ही 40 Hp का स्थाई कनेक्शन दे रखा हैं। माह फरवरी में जल गया था जो अभी तक नहीं लगाया गया। जिससे किसानों को गेहूं की फसल में नुकसान हुआ एवं उड़द मूग की फसल की बोनी नही हुई। जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैं। किसानों की मांग हैं कि यहां 65HP का ही टांसफार्मर लगवाया जाए।
किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चार बार जल चुका है। जिसकी शिकायत विद्युत वितरण केंद्र केदारपुर में की जा चुकी है लेकिन जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं हुआ है। जिसके चलते क्षेत्र के किसान परेशान हैं तथा किसानों की गेहूं व मूंग की फसल नष्ट हो रही हो चुकी है, जिस कारण से किसान सोमवार 19 जून से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। 22 जून तक किसान हड़ताल, आमरण अनशन पर रहेंगे। वही किसानों ने चेतावनी देते हुए बताया कि इसके बाद सभी किसान 24 जून को चक्का जाम करेंगे चक्का जाम करने मजबूर हो जाएंगे।
पीड़ित किसानों में राकेश, अमर सिंह पटेल, मोहन, रवि पटेल, जितेंद्र पटेल, संतोष पटेल, वीरेंद्र सिंह, अनिल पटेल, प्रमोद पटेल, दौलत सेन, रमेश सेन, सियाराम, जगदीश प्रसाद, चेतराम पटेल, देवेंद्र गोमास्ता, दीपक आदि किसानों ने थाना प्रभारी के नाम लिख ज्ञापन सौंपा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।