Breaking
15 Oct 2025, Wed

दिल्ली से चोरी हुई क्रेटा कार को कुरई पुलिस ने किया बरामद

सिवनी। आज दिनाँक 18/6/23 को जरिए कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की फोर व्हीलर वाहन क्रेटा गाडी जो चौरी की है दिल्ली से चोरी हुई है छपारा काम कर गई है जो नागपुर तरफ जा रही है ।
उक्त सूचना की प्राप्ती पर पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा एस.डी.ओ.पी. बरघाट शशीकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी कुरई को गाडी एवं चोरो की घेराबंदी कर पकडने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी कुरई के नेतृत्व में थाना स्टाफ कुरई के दवारा कुरई बस स्टैंड में एन एच 44 पर संदिग्ध वाहन क्रेटा के लिए चैकिंग प्रारंभ की गई जो कुछ ही देर में एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी कुरई घाटी से तरफ से तेजी से आते दिखी जो उपरोक्त वाहन को कुरई बस स्टैंड में हमराह स्टाफ व लोगो की मदद स्टाफर लगाकर रोका गया व संदिग्ध वाहन की घेरा बंदी कर पकड़ा गया जो चालक दवारा नाम पता पूछने पर अपना नाम एहसान पिता मोहम्मद याकूब उम्र 34 साल निवासी पुरुष मोहल्ला पूर्वा करामत अली ख़ुश मोहल्ला मेरठ का होना बताया व ड्रायवर सीट के बाजू मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम फुरखान पिता मुस्ताक उम्र 30 साल निवासी पुरुष मोहल्ला पूर्वी करामत अली बुरा मोहल्ला मेरठ का होना बताया व दिल्ली शहर में लोजी गाडी चलाना बताया ड्रायवरी करना बताया क्रेटा गाडी मे रजिस्ट्रेशन न AP-39 HB 4144 की प्लेट सामने व पीछे लगी होना पाई गई जो ड्रायवर से गाड़ी का रजिस्टेशन की मूल प्रति मांगने पर नहीं होना बताया व पूछने पर गोल मोल जबाब देने लगा वाहन क्रेटा के लाने के संबंध में पूछने पर बताया कि गढ़दू निवासी सदर मेरठ ने कल दिनांक 17/6/23 को दोपहर 2.00 बजे इसके घर आकर कहा कि क्रेटा गाडी को हैदराबाद लेकर जाना है जो भी खर्चा होगा देगा व जब वहां हैदराबाद पहुंच जाए तो वहां लोकेशन भेज दूंगा जिसको गाडी देना है वह उस जगह पर आ जायेगा तो कल दिनांक 17/6/23 को गट्टू ने इस गाड़ी को शाम को 8 बजे के लगभग केट मेरठ में मुझे हैदराबाद ले जाने के लिए दिया जो मेने अपने दोस्त फुरखान को हैदराबाद घूमने चलने बताया जो मेरे साथ क्रेटा गाडी मे आया है क्रेटा गाडी की तलाशी लेने पर कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली क्रेटा गाडी का इंजन न व चैचिस न देखने पर गाड़ी का मूल चैचिस नं. MALPC811VLM019301 व इंजन न. G4LDL GOO1972 होना पाया गया जो इंजन न व चैचिस न के आधार पर सर्च करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन न DL-11 CC 0848 होना पाया गया जबकि इस गाडी में यह नंबर प्लेट बदलकर इसकी जगह पर न प्लेट AP-39 HB-4144 का उपयोग कर वाहन की चलाते हैदराबाद की तरफ ले जाते पाए जाने पर घेरा बंदी कर पकड़ा गया है वाहन चोरी किया गया जो दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1- नाम एहसान पिता मोहम्मद याकूब उम्र 34 साल निवासी पुरुष मोहल्ला पूर्वा करामत अली ख़ुश मोहल्ला मेरठ
2- नाम फुरखान पिता मुस्ताक उम्र 30 साल निवासी पुरुष मोहल्ला पूर्वी करामत अली बुरा मोहल्ला मेरठ
जप्त सम्पत्ति- एक सफेद रंग की क्रेटा कार किमती करीबन 13,00,000 रूपये।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी निरीक्षक मदनलाल मरावी उपनिरी. नंदकिशोर धुर्वे उपनिरी ओम प्रकाश धौलपुरी सउनि अजयसिंह परिहार प्र. आर 209 सत्य कुमार इनवाती प्र. आर. 15 श्यामकुमार वर्मा आर 259 अरुण कर्वेती आर. 762 बालचंद नगरधने व आर 409 विजेन्द्र आर. 709 उत्तम सरेयाम की मुख्य भूमिका रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *