सिवनी। जिले के केवलारी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा (पलारी) में एक पंच पंचायत मे हो रहे या होने वाले विकास कार्यों के लिए मानो नासूर सा बन गया है, कभी किसी योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में बाधा डालना, कभी एक जाति विशेष होने का धौंस जमाकर सरपंच सचिव सहित ग्रामिणों पर रूतबा दिखाना तो कभी मारपीट तक उतारू हो जाने वाले पंच के विरूद्ध आखिकार सरपंच सचिव सहित ग्रामवासी लामबद्ध हो गये आज इनके द्वारा जनसुनवाई सहित जनसुनवाई सहित जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
एक पंच की मनमानी एवं त्रस्त होकर सरपंच सचिव, पंच सहित ग्रामीणजनों द्वारा प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई में ग्राम पंचायत खैरा (पलारी) पंच कैलाश लाहोरी के विरूद्ध लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया गया कि पंच कैलाश लाहोरी के द्वारा वर्तमान प्रगतिरत कार्य सी.सी. रोड पर बाधा उत्पन्न किया जाता है। इनके द्वारा हमेशा ही पंचायत के कार्यों में अवरोध किया जाता है। जिससे ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कैलाश लाहोरी ग्राम पंचायत के वार्ड क 10 से पंच होने साथ ही अपने आपको पत्रकार भी कहकर पंचायत की बैठकों में अनैतिक दबाव बनाकर आये दिन ग्राम पंचायत की झूठी शिकायत करते रहते हैं। जिससे हमें मैं (सरपंच) एवं समस्त पंचायत पदाधिकारी गण मानसिक रूप से परेशान हैं। वहीं ग्राम की सरपंच ने बताया कि पंच कैलाश द्वारा मुझे व्यक्तिगत परेशान करते हुए पंचायत के सभी कार्यों मे कहा जाता है कि पंचायत में विकास कार्य मेरे हिसाब से होंगे, अन्यथा पूरे 05 पांच साल कोई भी कार्य नहीं होने दूंगा चूंकि मैं महिला सरपंच होने नाते अपने पति श्री उदय ठाकुर के साथ पंचायत भवन एवं अन्य प्रगतिरत कार्यस्थलों जाने पर कहा जाता है कि आप सरपंच हैं, सारे काम आप अकेले ही करें उदय ठाकुर का कोई काम नहीं है वह पंचायत में उपस्थित नहीं हो सकते नहीं तो मैं उन्हें विशेष धारा के तहत देख लूंगा। इस प्रकार से हमेशा दबाव देते रहता है। कैलाश लाहोरी विशेष वर्ग से होने के कारण बिना बजह के अजाक थाना में झूठी शिकायत की जाती है।
मेट सहित मजदूरों से मारपीट कर पंच ने कि अभद्रता
ग्राम के पंच कैलाश लाहोरी द्वारा दिनांक 26फरवरी 2023 को पंचायत के वार्ड 01 08 09 एवं 10 में पक्की सड़क का कार्य प्रगतिरत था, निर्माण कार्य को देखने के लिये कार्यस्थल पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता आदि की बात कहकर कार्यरत मजदूरों से असभ्यता से बात करने लगा। साथ ही कार्यस्थल पर मौजूद मेट को गाली गलौच करके उसकी कालर पकड़ कर मारने लगा तथा गाली गलौच करने लगे जिसके विरूद्ध थाने मे शिकायत भी दर्ज की गई है एवं पुलिस द्वारा शिकायत उपरांत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अनेकों ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों ने कैलाश लाहौरी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया है कि कैलाश लाहौरी द्वारा उन्हें पत्रकारिता का धौंस जमाकर जबरन परेशान किया जाता है, अपने आप को पत्रकार संघ का अध्यक्ष बता कर उनसे चंदा एवं उनसे अवैध धनराशि की मांग की जाती है, न देने पर आरटीआई लगाई जाती है साथ ही एससी, एसटी एक्ट के अंतर्गत फर्जी मुकदमा एवं समाचार छापने की धमकी दी जाती है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।