आदिवासी समाज प्राकृति का उपासक ओर संरक्षक– धर्माचार्य प्रेमसिंह सल्लाम
सिवनी/केवलारी। दुरस्त आदिवासी अंचल क्षेत्र के ग्राम गुबारिया में गौडी कोया पुनेम पुराण कथा का आयोजन 22 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया।
कथावाचक धर्माचार्य तिरूमाल प्रेमसिंह सल्लाम ने सात दिवसीय गोंडी कोया पुनेम कथा में भगवान का सारगर्भित अर्थ बताया जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने प्राकृतिक शक्ति फड़ा फैन के बारे में जीवन को संचालित करने वाले प्राकृतिक शक्ति भगवान का अर्थ भ से भूमि, ग से गगन, व से वायु ,आ से अग्नि, और ना नीर इस प्रकार यह पंचतत्व भगवान का स्वरूप इस धारा में प्राकृतिक रूप में संचालित है।
धर्माचार्य ने आगे बताया कि प्रकृति के अधीन रहकर जीवन जीने की अद्भुत कला भाषा संस्कृति के साथ जल, जंगल, जीव को संरक्षित करते हुए आदिवासी समाज अपना जीवन जीता है। वर्तमान परिवेश में गोडी भाषा संस्कृति एवं परंपरा को तोड़ने का मनुवादीविचारधारा के लोग कर रहे हैं समाज को संगठित सतर्क होकर के अपनी संस्कृति को बचाए रखना होगा कथा के सातवें दिवस गोडी समाज कोया पुनेम पुराण कथा में पहुंचे क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने धर्माचार्य तिरूमाल प्रेमसिंह सल्लाम एवं प्राकृतिक दाई देवताओं का पूजन कर आरती कालखंड में गोडी लोक नृत्य में भाग लिया।
ठाकुर रजनीश सिंह ने कहा कि समय-समय का तकाजा है, मुझे मौका मिला तो गोंडी भाषा संस्कृति को चिरस्थाई बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
गोंडी पुनेम कथा पुराण के समापन दिवस पर मे श्रीमती दुलारी सुरेश कुमरे सदस्य जिला पंचायत सिवनी, रमाशंकर महोबिया वरिष्ठ पत्रकार, रामशरण प्यासी महाराज शनिदेव धाम केवलारी , शंकर दास वैष्णव पत्रकार, सुरेंद्र भलावी आदिवासी नेता,ब्रजेश सिंह राजपूत मंगलम अध्यक्ष तिंदुआ ने कथा में पहुंचकर
आदिवासी समाज की बीरांगनाओ की कथा का श्रवण कर प्रकृति देवी देवताओं पूजन एवं आरती में भाग लिया। कथा में क्षेत्र के जनपद सदस्य मुकेश सिंह राजपूत, रामलाल उइके, प्रेम सिंह सल्लाम, सुभाष बघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष, मनीष जैन , रवि बघेल, आनंद कौशल, संस्कार तिवारी केवलारी , ब्रजेश सिंह राजपूत,उत्तम सिंह राजपूत तिंदुआ, सुरेंद्र भलावी खुर्सीपार माल, चौकी प्रभारी छींदा सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सप्तदिवासीय गोंडी कोया पुनेम कथा का ब्रिश्राम हुआ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।