सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम पंचायत झींझरई निवासी समाजसेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल सालडंडा से निकली तक सड़क और पुलिया निर्माण के लिए सिवनी,मंडला कलेक्टर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कमिश्नर जबलपुर, मुख्यमंत्री भोपाल और प्रधानमंत्री, परिवहन मंत्री, राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को अनेकों निवेदन पत्र लिखे की इस क्षेत्र की आदिवासी 6 पंचायत के 22 ग्रामों के 40 हजार ग्रामीणों को बोटबेंक की राजनीति को छोड़ मौलिक अधिकारों का हनन रोकते हुए भारतीय अनुच्छेद की धारा 22 के तहत सड़क जीवन का मुख्य अंग हे आज समाज सेवी की मांग पूरी हुई।
आदिवासी जनजातीय गरीब मजदूरों को पुल और सड़क मिली कार्यालय कार्यपालन लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग साउथ सिविल लाइन जबलपुर के एन आई टी नंबर 05/22 केंद्रीकृत निविदा आमंत्रण 2022 दिनांक 16/12/2022 के क्रमांक 1 में 2022PWDRB 2-38423-1 लागत 418.77 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।