सिवनी। थाना बंडोल मे दिनाँक 26.12.2022 को प्रार्थी संजू पिता दिनेश रजक निवासी कुकलाह ने सूचना दिया कि दिनांक 25.12.2022 की रात्री मे उसके फिल्टर प्लांट के पीछे स्थित खेत के कुआँ से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर चोरी कर ले गया है कि सूचना पर अपराध धारा 379 ता0हि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी अजाक लेखराम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की तलाश हेतु निर्देशित किया, दोरान विवेचना घटना स्थल के पास स्थित स्टोन क्रेशर मे काम करने वाले व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई कि आमाझिरिया का मोनू मर्सकोले घटना वाले दिन सदिग्ध रूप से क्षैत्र मे घूम रहा था, संदेही मोनू पिता रमेश मर्सकोले की तलाश कर आरोपी से घटना के संबंध मे पुछताछ की गई जिसने प्रार्थी के खेत से पानी सिचाई की मोटर चोरी कर पहचान के कबाडी शिवकुमार भारव्दाज निवासी छपारा को विक्रय करना बताया आरोपी की निशादेही पर शिवकुमार भारव्दाज निवासी संजय कालोनी छपारा के कब्जे से चोरी गई मोटर 2 एचपी की कीमती 22,000 रूपये की जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :- (1) मोनू पिता रमेश मर्सकोले उम्र 40 साल निवासी आमाझिरिया थाना डुंडासिवनी,
जप्ती- (2) शिवकुमार पिता रूपलाल भारव्दाज उम्र 37 साल निवासी ग्राम संजय कालोनी छपारा, एक दो एचपी सीआरआई कम्पनी की मोटर पंप कीमती 22.000 रूपये.
सराहनीय कार्य:- उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, उ.नि. महेश दुबे, सउनि जसवंत सिंह, आर. राजेश सरयाम।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।