सिवनी। नगर के मंगलीपेठ महावीर मढ़िया के सामने दुर्गाबाड़ी संघ सिवनी में पूज्यश्री यशोवर्धन मिश्र जी का जन्मोत्सव सभी स्नेहीजनों ने रविवार को बाजेगाजे, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों, स्नेहीजनों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई दी।
ईश्वर त्वां च सदा रक्षदु । पुण्यकर्मणा कीर्तिमार्जय । जीवनम् तव भवतु सार्थकं । इति सर्वदा मुदम् प्रार्थयामहे। जन्मदिनशुभेच्छाः



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।