https://youtu.be/lLviEkuo9Wg
सिवनी। आज 11 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय भीमगढ विकास खंड एवं तहसील छपारा मैं प्रधान पाठक एवं स्टाफ के द्वारा आगामी ठंड से बच्चें प्रभावित ना हो उसे देखते हुए अध्यनरत कक्षा 1 से 5 वी तक की कक्षा के छात्र छात्राओं को गरम कपड़े वितरित किए गए।
जिसकी सभी ग्रामवासियों के द्वारा खुले दिल से स्टाफ की प्रसंसा की जिसमें प्रधान पाठक शांत दुबे, अरुण चौकसे, शीला चौहान, अंजलि अवधिया के संयुक्त प्रयासों का फल है।
शांतकुमार दुबे, अरुण कुमार चौकसे, श्रीमती शीला चौहान, श्रीमती शीला चौहानअंजलि अवधिया अनुज कुमार पटेल, आशीष विश्वकर्मा द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला भीमगढ़ मैं जिला कार्यालय द्वारा निरीक्षण में आए हुए अखिलेश निगम के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।