सिवनी। घँसौर जनपद की संकुल ब्यौहारी के अधीन प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला सयुक्त है जिसमे प्राथमिक शाला के लापरवाह शिक्षक नीलम पटेल अपने सीनियर शिक्षक प्रधान पाठक पुसूलाल सेन को गाली गलौच अभद्र भाषा जातिसूचक से अपमानित किया।
साथ ही मारने पीटने की धमकी दिया। जिसकी लिखित शिकायत पुसू लाल सेन अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया। जिससे देखते हुए घँसौर बीआरसी संदीप उपाध्याय ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाब मांगा। वही ग्रामीणों की मांग है कि लापरवाह शिक्षक नीलम पटेल पूर्व से ही ऐसे कृत्य करते रहता है। पूर्व में भी कई शिकायत सीएम हेल्पलाइन ओर लिखित की गई पर कोई कार्यवाही ही होती अब देखना है। नवागत बीआरसी की क्या कार्यवाही होगी पालको की मांग है। पुसू लाल को ब्यौहारी बापस भेजे ओर नीलम पटेल को निलंबित किया जावे अन्यथा आज शिक्षक से अभद्रता हुई कल छात्र छात्राओं से भी होने की सम्भावनायें है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।