देश धर्म मध्य प्रदेश राजनीति शिक्षा सिवनी

चिरचिरा में 114 आदिवासी गोवारी शहीदों को श्रद्धाञ्जलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

सिवनी। आदिवासी गोवारी (कोपाल) जनजाति समाज ,गोंडवाना- मध्यप्रदेश की बरघाट विधानसभा के ग्राम चिरचिरा की समाज इकाई ने 23 नवंबर 1994 को जीरो माइल नागपुर में घटित आदिवासी गोवारी हत्याकांड की स्मृति में 114 शहीदों को
भावभीनी श्र्द्धांजलि दी । जिसमे बड़ी संख्या मे बुजुर्ग, मातृशक्ति, बच्चे ,युवा साथी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद – स्मारक की प्रतिकृति के सामने 114 मोमबत्ती जलाकर सभी ने सामूहिक रूप से पुरखापेनो को दीपांजलि दी गई तथा आदिवासी गोवारी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रहे स्वर्गीय दादा दुर्गा प्रसाद राउत जी को याद करते हुये दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद संबोधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित दादा कन्हैया लाल टांगसे ने 1994 में नागपुर मे हुए वीभत्स हत्याकांड के बारे मे सभी को बताया इसके पश्चात मध्यप्रदेश की “प्रांतीय कोर कमेटी” के वरिष्ठ सदस्य एवम विधिक सलाहकार (एडवोकेट) शिशुपाल ओगारे ने समाज को “जय सेवा- जय EVM ” का नारा देते हुए युवा साथियों को एक साथ संगठित रहने की अपील की तथा ट्राइबल रिसर्च भोपाल के सुप्रीम कोर्ट के आदेशो का उल्लंघन करते हुए सी.पी.एन्ड बरार प्रांत के समय से ही गोवारी को अबोरिजनल ट्राइब का दर्जा प्राप्त होते हुए भी अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र से वंचित रखे जाने पर रोष व्यक्त किया। जबकि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग की जून 2018 की रिपोर्ट सकारात्मक है। इसके बाद मध्यप्रदेश कोर कमेटी के सदस्य और बरघाट विधानसभा के समन्वयक प्रह्लादसिंह आमाडारे ने आदिवासी गोवारी (कोपाल) जनजाति की संस्कृति, बोली, भाषा, रहन सहन रूढ़िवादिता के बारे मे संबोधित किया। मातृशक्ति के रूप में उपस्थित पूर्व सरपंच श्रीमती चन्द्रकला राउत ने समाज के महिला सशक्तिकरण के बारे में आव्हान किया।

प्रांतीय कोर कमेटी के सदस्य विनीत नेवारे ने भुमका के रूप में पुरखा पेन गोंगो किया साथ ही मंच संचालन किया। श्रृद्धांजलि सभा मे मोहन कोहरे,नंदकिशोर नेवारे, विजय चौधरी, राजेंद्र राउत, डा प्रह्लादसिंह आमाडारे, विकास गुजर, डा अनिल राउत, राकेश राउत, गोलू सेंद्रे, अरविंद चौधरी, अनिल राउत, गणेश राउत, रामभरोस राउत एवम बड़ी संख्या मे युवा साथी, बच्चे बुजुर्ग मातृशक्ति कार्यकर्त्तागण और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
आदिवासी गोवारी ग्राम समिति के सचिव राहुल राउत ने सभा के अंत में आभार व्यक्त किया ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *