सिवनी। कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता पर बरघाट नगर परिषद की परिवीक्षाधीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कामिनी लिल्हारे की सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा का प्रस्ताव कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग ने नगरीय प्रशासन भोपाल के आयुक्त भरत यादव के पास भेजा है। कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन आयुक्त को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि बरघाट सीएमओ कमिनी लिल्हारे द्वारा शासन की महत्वकांक्षी स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियांवयन, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण तथा अपने अन्य पदेन दायित्वों के निर्वाहन में कोताही बरतना पाया गया है।
बरघाट सीएमओ कामिनी लिल्हारे बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कार्यालय, मुख्यालय में अधिकांशतः अनुपस्थित रहती हैं। 19 नवंबर को आयोजित 7 आनलाइन समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित रही है।कलेक्टर ने तमाम लापरवाही व सीएमओ की परिवीक्षावधि कार्य संतोषप्रद नहीं मानते हुए कामिनी लिल्हारे की सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा की है।
मप्र सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम, 1961 के नियम 8 के उपनियम 4 व मध्यप्रदेश नगर पालिका, सेवा (कार्यपालन) नियम, 1973 के नियम 18 में वर्णित प्रावधान अंतर्गत सीएमओ की सेवा समाप्त करने प्रस्ताव नगरीय प्रशासन आयुक्त भोपाल भेजा गया है।