सिवनी। घँसौर के सरकारी स्कूल की शेख सुधारने जिला कलेक्टर के निर्देश पर घँसौर के युवा बी आर सी संदीप उपाध्याय ने घँसौर के जनप्रतिनिधियों से समीक्षा किये और अपने अपने ग्रामपंचायत के स्कूल समय पर लगाएं जावे।
मध्यान भोजन शासन के मीनू के आधार पर मिले बच्चों की उपस्तिथि शत प्रतिशत हो शिक्षको ओर जनशिक्षको की एकेडमिक पंजी मोनीटरीग डेली डायरी हो जनशिक्षक रोज दो स्कूल की मॉनिटरिंग करे और एक-एक पीरियड मॉनिटरिंग स्कूल में पढ़ाया जावे उसका जनशिक्षा केंद्र ग्रुप में रोज अपलोड करें।
जिसका प्रतिफल दिखाई देने लगा जहाँ जनपद सदस्य मनीराम ककोडिया प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला भालीबाड़ा का 11 बजे निरीक्षण किया शिक्षक अनुपस्थित रहे और तीन से पांच तक के छात्रों से तीन अक्षर के शब्द नही बनते पढ़ते जिसकी सूचना बी आर सी को दी गई जिस पर घँसौर के युवा नवागत बी आर सी संदीप उपाध्याय ने लापरवाह शिक्षक आर.के.पटेल, शिक्षक सुमत यादव, शिक्षक रमेश नायक को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में सन्तोजनक जबाब नही मिलने पर आपके विरुध्द कारवाही की जावेगी।
इस कार्यवाही से घँसौर शिक्षाजगत में हड़कंप मचा है। कई ऐसे जनशिक्षजक ओर शिक्षक है घर मे बैठे रहते है मोबाइल से काम करते है और ऐसे लापरवाहो के पक्ष में उच्चन्यायालय के आदेश की भी अवभेलना करने का प्रयास अति सराहनीय लिखा गया। परन्तु इस कार्यवाही से ग्रामीणों में पालको में खुशी की अब हमारे बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाई मिलेगी वही नवागत बी आर सी ओर उनकी टीम को शुक्रिया करते हुए सतत निरीक्षण की मांग करते है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।