सिवनी। मामला घँसौर जनपद शिक्षा केन्द्र का है 2020 में सभी स्कूलों में स्मार्ट टी वी लगाई गई थी और प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर लिए थे वही कोरोना काल मे शिक्षको को निर्देशित किया गया था कि टी वी अपने घर या सुरक्षित स्थान में रखे परन्तु स्कूल चालू हो गए और टी वी वापस नही आई।
जिस पर घँसौर के युवा नवागत बीआरसी संदीप उपाध्यक्ष ओर सहयोगी टीम ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए छात्र हित मे आदेश किया कि घँसौर की समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/ कन्या आश्रम प्रधानपाठकों को की स्कूल में टी वी संचालित कर फोटो ग्राफ भेजे ओर बच्चों को बीडीओ, यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई कराए।
इस कार्यवाही से समस्त पालको में हर्ष ओर घँसौर बी आर सी ओर उनकी सहयोगी टीम को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए पालको का निवेदंन है की सतत स्कूलो का निरीक्षण करते है का भी निवेदंन किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।