सिवनी। घँसौर के ग्राम पंचायत झिंझरई का है जहाँ समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने किसानों की समस्या को लेकर जिला के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से लिखित निवेदन किसानों के लिए खाद बीज की समस्या से अवगत कराया था।
वही कलेक्टर समाजसेवी की मांग को गम्भीरता से लेते हुए झिंझरई सहकारी खाद बीज वितरण केंद्र में एक ट्रक 500 बोरी 15/11/2022 को पहुची ओर आज पुनः कलेक्टर के निर्देश पर दूसरी खेप एक ट्रक 400 बोरी खाद DAP पहुची क्षेत्रीय 6 पंचायत के ग्रामीण किसान जिला कलेक्टर को हृदय से धन्यवाद करते है और ओर खाद बीज झिंझरई पहुचने का निवेदंन करते है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

