मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

सुरक्षित पर्यटन स्थल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

महिलाओं को सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा दिए रखे विचार

बालाघाट। मप्र शासन के प्रबंध संचालक एवं प्रमुख मप्र टूरिज्म बोर्ड एवं पर्यटन विभाग के पत्र के परिपालन में कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा, जिपं सीईओ विवेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत में गुरूवार को डीएटीसीसी के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिलाओं हेतू सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्था (कार्ड) के परियोजना प्रमुख रामरतन अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। जिन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से पहले रिस्पांसिबल टूरिज्म और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल की अवधारणा और उद्देश्यों की जानकारी सांझा की। इसके बाद महिलाओं को सुरक्षित पर्यटन स्थल मुहैया कराने और क्या प्रयास किए जा सकते हैं पर सभी के विचार जाने।

कार्यशाला में उपस्थित जिला सीईओ ने भी परियोजना प्रमुख और उपस्थितों से आरटीएम के तहत जिले में चल रही गतिविधियों और कार्यशाला के विषय में पूरी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रामरतन मरावी ने बताया कि मप्र शासन महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। मप्र टूरिज्म बोर्ड महिलाओं हेतू सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन शासन के सहयोग से किया जा रहा है।

सुरक्षित पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने में सभी विभागों की सहभागिता हो और एक मंच पर आकर सामुहिक रूप से प्रयास किए जाने इसको लेकर इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। आगामी दिनों में भी कार्यशाला की जाएगी।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से सीईओ विवेक कुमार, डीएटीसीसी नोडल अधिकारी विकास रघुवंशी, सहायक नोडल रवि पालेवार, सदस्य वीरेन्द्र सिंह गहरवार, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, टूरिज्म मैनेजर एमके यादव, महेन्द्र नागेश्वर, नवजोत सिंह परिहार, अजय सिंह बैस, रानु राहंगडाले, वंदना चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *