https://youtu.be/CazdvqHzy-o
सिवनी। नगर के बारापत्थर भा.ज.पा. कार्यालय सिवनी के बाजू में स्थित धोबी टाका में सिवनी शहर के सभी समाजिक धोबी (रजक) जाति के लोग कपडो की सफाई धोने का कार्य विगत 100 वर्षो से वहाँ लगातार करते आ रहे हैं और अपने स्वजातीय कार्य करते हुये आजीविका चला रहे है। लगभग उस स्थान में हमारी समाज की कुल देवी का स्थान व मंदिर बना हुआ है। हमारी सम्पुर्ण समाज की गहरी आस्था उस कुलदेवी के मंदीर और धोबी घाट से कई वर्षो से जुड़ी है एवं आजीविका का स्थान वहाँ हमारे लिए बना हुआ है। जहाँ हर वर्षो एवं गाड़गे महाराज की पुजा अर्चना हमेशा की जाती है एवं हमारे समाज के अजीविका का जिले का कपड़े धोने का एकमात्र धोबी घाट वही है। जहाँ शहर के सभी लोग अपना जातीय व्यवसाय कपडे धोने का कार्य कर के वर्षो से अजीविका चलाते आ रहे है।
किन्तु पुर्व के कुछ महीनों से वहाँ हमेशा पानी की कमी एवं संसाधन की कमी के कारण बार-बार प्रशासन को अवगत कराने पर भी व्यवस्था नहीं बनाने हम स्वयं की व्यवस्था से वहाँ पर कपडे धोने का कार्य करते आ रहे है जो कि प्रशासन से कई बार गुहार एवं मदद मांगने पर प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नही किया है। हमारे आजीविका का एक मात्र धोबीघाट दिनाँक 02.11.2022 को प्रशासन ने बिना किसी कपड़े होने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाये बिना वहाँ पर कार्यक्रम का मंच बनाते हुये उक्त स्थान को भर दिया एवं पुर दिया पाट दिया गया। जहाँ पर हमारे समाज एवं स्वजातिय कार्य कपडे धोने एवं आजीविका का संकट हमारे समाज के हजारों लोगों के बीच आ गया है। सरकार की मंशा अनुरूप हर घर एवं हर व्यक्ति को रोजगार का मूलमंत्र में प्रशासन ने कुठाराघात कर दिया है। हजारों हाथ एवं हजारों घर का काम एवं आजीविका का संकट में ला दिया है जो कार्य 100 वर्षो से चला आ रहा था उसे तहस नहस कर पाथी समाज के लोगों के मरने एवं भूखे मरने की कगार पर ला दिया गया है।
समस्त धोबी समाज (रजक) आगृह करते है कि धोबी टाका को सुव्यवस्थित कर नल पानी सफाई, बाउन्ड्री वाल का निर्माण कर हम समाजिक लोगों के हजारों हाथों को जीविका का एक मात्र जिले का धोबी टाका पूर्व की भांति प्रशासन से शुरू करवा कर हमारे समाज को भूखे मरने से बचाने की महान कृपा करने का निवेदन स्वीकार कर एवं हमारे समाज का धोबी टाका हमारी आस्था का मंदिर कुल देवी का मंदिर स्थल हमारे आजीविका का साधन हमारे समाज की धरोहर को कभी भी नहीं छेडा जाये एवं हमेशा हमारे सामाजिक कपडे धोने का स्थान बना रहे हमारी विनती को स्वीकार कर हमारे कार्य स्थल को धोबी टांका को पुन व्यवस्थित करने की कृपा करे।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।