मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में युवा विद्यार्थियों ने रखे विचार

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण  में युवा शक्ति महत्वपूर्ण – प्रोफेसर चौरसिया

सिवनी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत राज्योत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में पीजी काॅलेज में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई,  जिसमें जिले के कालेजों से आए युवा प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक  विचार रखे।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन पर ‘मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका ही महत्वपूर्ण है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सिवनी जिले के कालेजों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 
प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि मध्यप्रदेश और देश के विकास में युवा पीढ़ी का योगदान होता है। उप प्राचार्य डाॅ अरविंद चौरसिया ने कहा कि आत्मनिर्भर  मध्यप्रदेश के निर्माण  में युवा शक्ति का अहम योगदान है। हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ रविशंकर नाग ने विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। कुरई काॅलेज के  प्रोफेसर पंकज गहरवार ने युवा  विद्यार्थियों से जागरूक रहकर राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होने की बात कही। आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए राज्योत्सव कार्यक्रम प्रभारी डाॅ मानसिंह बघेल ने अपने सुझाव  दिये।
———-‘
परिणाम इस तरह रहा

प्रतियोगिता में पक्ष में  बरघाट काॅलेज के शशांक अवधिया ने प्रथम, पीजी काॅलेज,  सिवनी के अंशुल चंद्रा ने द्वितीय तथा केवलारी काॅलेज के आशीष उइके ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं विपक्ष में पीजी काॅलेज,  सिवनी की शिवानी सनाड्य प्रथम, कुरई काॅलेज की पूजा डोंगरे दूसरे तथा केवलारी काॅलेज के दिनेश मर्सकोले तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को राज्योत्सव समापन समारोह में जिला कलेक्टर के हाथों प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिये जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने किया। डाॅ मानसिंह बघेल ने आभार जताया।  कार्यक्रम में सह प्रभारी डाॅ सविता मसीह,  डाॅ रवीन्द्र दिवाकर,  प्रोफेसर विपिन मिश्रा,  प्रोफेसर अनिल बिंझिया, डाॅ डीपी प्रजापति,  ग्रंथपाल सीएल अहिरवार, प्रो केके बरमैया, डाॅ ज्योत्स्ना नावकर  समेत स्टाॅफ तथा जिले के अन्य कालेजों से आये विद्यार्थी उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *