सिवनी। जिले मुख्यालय से 154 किलोमीटर दूर घँसौर जनपद के हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरई में विगत वर्षो के परिणाम ठीक नही होने के चलते कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ओर सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम के आदेश पर सुमेरी लाल धुर्वे को झिंझरई हायर सेकेंडरी में पदस्त किया गया और श्री धुर्वे ने जिला के वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से जनशिक्षा केंद्र में निरंतर सुधार करने का प्रयास कर रहे है। जिसका प्रतिफल की 12वी में 75 प्रतिशत से ऊपर के 6 छात्र/ छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन से लेपटॉप की पच्चीस हजार रुपये 6 छात्रों मिल गए। छात्रों के नाम 1 मुस्कान/ राजेश पटेल झिंझरई, 2 प्रदीप बर्मन/ श्याम लाल बर्मन टिकरिया,3 दुर्गेश पटेल/ रामदयाल झिंझरई, 4 राजकुमारी यादव/ झनक लाल यादव झिंझरई, 5 आरती उइके/ डुमारी उइके पथरिया, 6 राजकली धुमकेती/ सुंदर लाल धुमकेती सिंघाटोला को मिले।
यह उपलब्धि पर प्राचार्य श्री धुर्वे ने बताया स्कूल के सभी स्टाप ओर स्कूल की उपलब्धि है वही वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय पलको का सहयोग और अच्छा करने के लिये प्रतिबद्ध है वही पलको ओर छात्रों में हर्ष व्याप्त है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।