https://youtu.be/vVH7qOLEqBk
https://youtu.be/ziUe1oBX6sM
सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव के कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को कॉलेज की छात्र छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य में मनमोहक प्रस्तुति दी।
आजादी का अमृत महोत्सव के चलते अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तर जिला स्तर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
लखनादौन महाविद्यालय की छात्राओं ने समूह नृत्य में बढ़िया प्रस्तुति दी। जिनसे पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल तालियों से गूंज उठा। युवा उत्सव में जिले भर के 12 शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय के के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
इस मौके पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव, उप प्राचार्य डॉ अरविंद चौरसिया, मार्गदर्शन डॉ रवि शंकर नाग, युवा उत्सव प्रभारी डॉ सविता मसीह, सह प्रभारी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार शेंडे, डॉक्टर शशिकांत नाग, रेशमा बेगम, डॉक्टर पूनम अहिरवार, नृत्य विधा प्रभारी डॉक्टर मुन्नालाल चौधरी, नाट्य विधा प्रभारी डॉ. डी पी प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी प्रोफेसर एके परते, डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉक्टर नावकर, श्रीमती अर्चना पाठक, डॉक्टर एमसी सनोडिया, सी एल अहिरवार, डॉ राकेश चोरासे, प्रोफेसर रचना सक्सेना, प्रोफेसर केके बरमैया, डॉक्टर मान सिंह बघेल, प्रो अनिल बिंझिया सहित अनेक प्रोफेसर, कॉलेज का स्टाफ व छात्र छात्राओं ने युवा उत्सव का लुफ्त उठाया।
लखनादौन कॉलेज की छात्राओं ने समूह नृत्य मैं अपनी आकर्षक प्रस्तुति वही घंसौर महाविद्यालय छात्राओं ने प्रथम बार आकर्षक प्रस्तुति दी। शासकीय लॉ कॉलेज सिवनी की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। आकर्षक नृत्य फोटो ऑडिटोरियम हॉल में बैठे विद्यार्थियों ने वीडियो बनाएं। सभी आयोजन संपन्न होने के बाद अपनी कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्र छात्राओं को अंत में प्रशस्ति पत्र बांटे गए वही समूह नृत्य में जिन्हें द्वितीय स्थान मिला। ऐसी टीम आए परिणाम से नाखुश भी दिखी। लखनादौन कॉलेज की छात्राओं में नाराजगी इस कदर थी कि वे युवा उत्सव के समापन के बाद कॉलेज में ही देर रात्रि तक वहां बैठी रही। युवा उत्सव के आयोजकों ने छात्र छात्राओं को समझाइश दी। हालांकि आयोजकों ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि नृत्य कार्यक्रम में सभी को सिर्फ 10 मिनट का समय ही दिया जाएगा। इससे अधिक समय होने पर 3 अंक काटे जाएंगे पर मिनिट। प्रोफेसरों ने सभी के द्वारा दिए गए बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। वहीं अंत में प्रोफेसर शेंडे ने सफल आयोजन की प्रशंसा की अंत में डॉक्टर श्रीमती मसीह ने आभार व्यक्त किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।