सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है निर्देशों के पालन में दिनाँक 19.10.22 को थाना बंडोल मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति द्वारा अपने घर से अवैध रूप से गाँजा बेचने का कार्य किया जा रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम मरावी एवं एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी। जो थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुरकला मे मुखबिर के बताये अनुसार एक घर की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जो आरोपी सतेन्द्र राजपूत पिता राजेन्द्र राजपूत उम्र 24 साल ग्राम गोरखपुर थाना बंडोल के पास 810 ग्राम गांजा बिक्री हेतु अपने घर में रखे पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर विगत करीब 01 साल से अपने पिताजी राजेन्द्र राजपूत के साथ गांजा बेचना स्वीकार किया। जो अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिकी करते पाये जाने से आरोपियो के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी- 01. सतेन्द्र राजपूत पिता राजेन्द्र राजपूत उम्र 24 साल ग्राम गोरखपुरकला थाना बंडोल 02. राजेन्द्र राजपूत पिता उमराव सिंह राजपूत उम्र 50 साल ग्राम गोरखपुरकला थाना बंडोल
जाती- कुल 810 ग्राम गांजा कीमती करीब 16,200 रूपये एवं नगदी 3700 रूपये
सराहनीय कार्य थाना प्रभारी उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि जसवंत सिंह, सउनि बी. एस. प्रजापति, सउनि नागवंशी, सउनि अशोक सेन, प्र. आर. अमर उइके, प्रआर वृजेन्द्र लोखण्डे, आर, दीपेश, आर. राजेश सरयाम, आर. कुसुमलता का कार्य सराहनीय रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।