सिवनी। जिले के विधानसभा क्षेत्र केवलारी निवासी डॉ अविनाश डॉ बसन्त तिवारी ने केवलारी में न्यायालय जल्द चालू कर गरीबो को न्याय दिलाने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और मुख्य सचिव भोपाल और रजिस्टर उच्च न्यायालय जबलपुर को निवेदंन पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने उल्लेख करते हुए लिखा कि 8 से 10 वर्ष पूर्व केवलारी में न्यायलय खोलने आदेश हुए थे। वही कम संसाधन में घँसौर में चालू कर लोगो को न्याय मिल रहा है। वही केवलारी में अभी तक चालू नही है जबकि भवन भी निर्मित है।
केवलारी के सोलह सो प्रकरण जिला सिवनी में प्रचलित है। वही केवलारी की 77 पंचायत से सिवनी 100 किलोमीटर है और केवलारी सभी पंचायतो से 50 किलोमीटर सिवनी आने जाने में समय और आर्थिक नुकसान होता है। ग्रामीणों को भी सिवनी न्यायालय में काम का अधिक दबाव होने से लोगो को समय पर न्याय नही मिल पाता। इसलिये डॉ अविनाश डॉ बसन्त तिवारी ने निवेदंन पत्र भेजकर न्यायालय जल्द से जल्द केवलारी में चालू कर गरीबो को न्याय दिलाने की जनहित में मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

