सिवनी/छपारा। नगर के प्राचीन और दिव्य माता दिवाला मंदिर के जीर्णोद्धार करने के लिए सनातन धर्म के लोगों ने पहल शुरू कर दी है। आज इसी क्रम में माता दिवाला मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु वास्तु पूजन के साथ निर्माण कार्य का श्री गणेश कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छपारा नगर के माता वार्ड में अत्यंत प्राचीन एवं दिव्य माता दिवाला मंदिर स्थापित है। बताया जाता है कि कई सदियों से छपारा नगर की रक्षा स्वयं माता दिवाला में स्थापित देवी मां कर रही हैं। इस माता दिवाला में शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र पर्व पर नगर के समस्त सनातन धर्मियों के नर, नारी, और बुजुर्ग सहित छोटे-छोटे बच्चे भी जल चढ़ाने पहुंचते हैं। आपको बता दें कि सनातन धर्मीयों के किसी भी परिवार में वैवाहिक आयोजन के दौरान सबसे पहले माता दिवाला का ही पूजन सर्वप्रथम किया जाता है। यही नहीं नववधू को गृह प्रवेश कराने से पहले माता पूजन के लिए इसी मंदिर में बाजे गाजे के साथ ले जाया जाता है। इस मंदिर के मान्यता के अनुसार किसी परिवार में कोई बाधा और किसी भी व्यक्ति के असाध्य रोग होने पर माता दिवाला पर स्थापित माता रानी पर जल चढ़ाने के बाद उस जल को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर छिड़कने से परिवार पर आयी बाधा और असाध्य रोग से मुक्ति मिलती है। नगर के माता दिवाला मंदिर के जीर्णोद्धार करने के लिए पुनर्निर्माण समिति ने नगर के सभी सनातन धर्म के लोगों से बढ़-चढ़कर अर्थ सहित निर्माण सामग्री दान करने की अपील की है।