सिवनी। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार सुबह ओला-वृष्टि की सूचना मिलने पर संबंधित जिलों के कलेक्टर और कृषि उप संचालकों को मौका-मुआयना कर सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि ओला-वृष्टि से रबी फसलों को हुई क्षति की भरपाई सरकार करेगी।कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ओला-वृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जायेगी। गाँवों में क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। प्रभावित किसानों को आरबीसी-6 (4) के अंतर्गत राहत प्रदान की जायेगी। श्री पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है। हर प्रभावित किसान को नियमानुसार नुकसान का मुआवजा दिलाया जायेगा।

कलेक्टर ने किया ओला वृष्टि प्रभावित ग्रामों का सघन निरीक्षण– विगत दिवस जिले में हुई ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के नुकसानी के आंकलन के लिए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा अपने-अपने क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी बुधवार 17 फरवरी को ओलावृष्टि से प्रभावित हुए सिवनी, केवलारी, लखनादौन तथा धनौरा तहसील के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। उन्होनें कृषकों के खेतों में पहुंचकर हुई फसल नुकसानी का अवलोकन करने के साथ ही मौके में उपस्थिति राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को वास्तविक नुकसानी का आंकलन कर शीघ्र राहत प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ओलावृष्टि क्षतिग्रस्त हुई फसल की जानकारी टोलफ्री नं. पर दी जा सकती है – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में 16 एवं 17 फरवरी को हुई असामयिक वर्षा तथा ओलावृष्टि से फसल क्षति की प्रारम्भिक सूचना तहसीलों से प्राप्त हुई है। जिले की तहसीलों में अतिवर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में विस्तृत सर्वेक्षण का कार्य राजस्व एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा प्रारंभ कराया जा चुका है। जिले के कृषकों से अनुरोध है कि वे अपने क्षेत्र में फसल क्षति की जानकारी की सूचना Toll Free N0 18002337115 पर दे सकते हैं एवं जिला तहसील स्तर पर बीमा कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड भोपाल के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते हैं। तहसील सिवनी जावेद अंसारी मो. नं. 6263511860, तहसील बरघाट ऋतुराज पटले मो. नं. 7987165015, तहसील कुरई – आशीष पटले मो. नं. 8691535840, तहसील छपारा अमित राहंगडाले मो. नं. 8878264107, तहसील केवलारी विनोद सिहहोसे मो. नं. 7999445072, तहसील लखनादौन सुरेन्द्र ठाकुर मो. नं. 7509601074, तहसील घंसौर नीतेश्वर ठाकुर मो. नं. 8839284344, तहसील धनौरा जानकी प्रसाद मो. नंबर 8305138560 से सम्पर्क किया जा सकता है।
खैरापलारी। दिनांक 16 फरवरी 2021 को दोपहर 3:00 बजे अचानक बने बेमौसम के चलते तूफान , मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि से केवलारी विधानसभा क्षेत्र 116 के भीमगढ़, खापाबाजार, लोपा, पलारी क्षेत्रों में भयंकर तबाही हुई है, खेतों में लगी गेहूं की फसल तवाह हो गयी, खैरापलारी के विष्णु शर्मा ने बताया कि बुधवार को राहुल हरिदास फटिंग कलेक्टर सिवनी ने केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कान्हीबाडा़ से होते हुए हिनोतिया, थांवरी चंदनवाड़ा कला, खुर्सीपार, चंदनवाडा़ खुर्द, पलारी, डोकररांजी , खापाबाजार मेना पिपरिया, चिरचिरा का भ्रमण किया। फसल नुकसानी का सर्वे कर आरबीसी के तहत प्रकरण तैयार करने का आदेश दिया । जिले के मुखिया के साथ प्राकृतिक आपदा का अवलोकन अमित बम्हरोलिया एसडीएम , हरीश लालवानी तहसीलदार, अमित रिनाहिते नायब तहसीलदार, परसराम बघेल राजस्व निरीक्षक, किशोर शर्मा पटवारी उपस्थित थे। चंदनवाड़ा कला के किसान शरद ठाकुर ने मौके पर जिलाध्यक्ष को औलाबृष्टि से हुयी फसलो की पुरी जानकारी दी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

