सिवनी। तेज रफ्तार से जा रही बाइक के सामने कुत्ते के आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है घायल को उपचारार्थ केवलारी अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी से केवलारी के बीच गांव मुर्गा पार के समीप बाइक से जा रहे मुरारीदास पिता सुकरतदास बाइक से गांव खैरी से मंडला जा रहे थे उनकी बाइक जब गांव मुनगापार के पास से गुजर रही थी तभी सड़क किनारे कुत्ता एक छोर से दूसरे छोर दौड़ा ओर बाइक से टकरा गया। घायल को 108 की मदद से तत्काल ईमटी डाक्टर राजेन्द यादव के प्राथमिक उपचार देते हुये पाईलेट रितेश ने सीएचसी केवलारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार जारी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी