सिवनी/केवलारी/खैरापलारी। विकासखंड केवलारी, पलारवासियों व सिवनी जिले के लिए सोमवार का दिन खास रहा। नैनपुर से पलारी के बीच छोटी लाइन ट्रेन के बंद होने व मेगा ब्लॉक लगने के बाद सोमवार को बड़ी रेल लाइन बिछाए जाने के कार्य जहां जारी है। वहीं सोमवार को नैनपुर से पलारी तक ब्रॉडगेज का इंजन दौड़ा। इस ट्रायल पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
ब्रॉड गेज का ट्रायल रन में 10 की स्पीड से दौड़ा इंजिन – 5 वर्ष के बाद ट्रेन की आवाज सुनकर केवलारी निवासी गणमान्य नागरिक , पत्रकार , आम जनता नारियल फूल माला लेकर रेलवे स्टेशन की ओर दौड़े। जैसे ही पावर रेल स्टेशन पर रुका। द्वारका प्रसाद लोको पायलट, अमित कुमार डीजल असिस्टेंट, मनीष लावंणकर डिप्टी (सीई -एसईसीआर) डिवीजन नागपुर , बाबूलाल जी एल आई, के पी यादव सीएसएम, चंद्रजीत सिंह डीपीएस , रफीक अहमद, भूवन तिवारी
सहित रेलवे के आला अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। नैनपुर छिंदवाड़ा नागपुर तक आवागमन का एक मात्र साधन रेल था। अंग्रेजों के शासनकाल में वर्ष 1904 में चलाई गई नेरोगेज का गेज परिवर्तन के लिए 30 नवंबर 2015 को नैनपुर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 6:36 मिनट में अपना अंतिम सफर तय किया था। नेरो गेज से ब्रॉडगेज के लिए नैनपुर से बालाघाट ,मंडला फोर्ट, जबलपुर, छिंदवाड़ा ,नागपुर, का टोटल मेगा ब्लाक कर दिया गया था ।नैनपुर जंक्शन से अन्य स्थानों को जाने के लिए एकमात्र आवागमन का साधन रेल्वे को क्षेत्र की जीवन रेखा माना जाता था। 30 -40 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली छुक छुक रेलगाड़ी बीते 5 वर्षों से बंद थी। नैनपुर से जबलपुर को पूर्व में ही चालू कर दिया गया था। नैनपुर से पलारी तक लगभग 35 किलोमीटर रेल पथ को पूर्ण करने के बाद आज दिनांक 8 फरवरी 2021 इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों मे दर्ज हो गया , ब्रॉड गेज का रेल इंजन दोपहर में 2:00 बजे स्टेशन पहुंचा। मनीष लावंणकर डिप्टी सीई डिवीजन नागपुर की निगरानी में रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए पावर को धीमी गति से चलाया गया। रेलवे पावर को देखने के लिए भारी संख्या में जनमानस रेल्वे ट्रेक केआजू-बाजू खड़े होकर अभिवादन करते हुए नजर आए।
आज दिनांक 8 फरवरी दिन सोमवार को नैनपुर से छिंदवाड़ा तक नैरोगेज से ब्रॉडगेज पर परिवर्तित हुई रेल लाइन पर रेलवे विभाग द्वारा पलारी से नैनपुर तक रेल का इंजन चलाकर ट्रायल किया गया। इस दौरान इंजन चालक द्वारा बताया गया कि नैनपुर से पलारी तक जो रेल लाइन का कार्य पूर्ण हुआ है उस पर आज यह पहला ट्रायल है ट्रायल करने पर बिछी हुई नई रेल लाइन की त्रुटियां का पता लगाया जाता है जो सीआरएस के पहले सुधार किया जाता है। रेल के इंजन के प्रथम ट्रायल पर स्थानीय एवं छेत्रीय नागरिकों एवं बच्चों ने अति उत्साह दिखाया। रेल के इंजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी। उपस्थित लोगों एवं बच्चों ने इंजन के साथ सेल्फी लेकर उत्साह व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पलारी पर मुख्य रूप से केवलारी से आए हुए जनपद सदस्य पवन यादव पलारी से नारायण प्रसाद साहू डॉक्टर आई के सतनाम विष्णु शर्मा मनोज ठाकुर राजीव तिवारी रज्जन जयसवाल सतीश डेहरिया शैलेंद्र राय संतोष ठाकुर नवीन तिवारी सहित हजारों की संख्या में नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।