सिवनी। कान्हीवाडा अंतर्गत गांव कांचना में शुक्रवार को प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को अस्पताल डिलीवरी कराने के लिए 108 एंबुलेंस वाहन से लेकर अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान प्रसूता रोशनी को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी। उसी समय 108 वाहन में मौजूद emt रामप्रसाद बिसेन ने तत्परता दिखाते हुए वाहन के पायलट नितेश कुमार दुबे को गाड़ी साइड में लगाने को कहा फिर आशा तिजिया की मदद लेते हुए सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई गई। वही जच्चा-बच्चा को सुरक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हीवाडा में भर्ती कराया गया।


