राजनीति सिवनी

राजेश राय को दी गई श्रद्धांजलि

सिवनी/खैरापलारी। केवलारी विकासखण्ड अंतर्गत खैरापलारी में सोमवार को दोपहर 1:00 बजे क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं किसानों तथा मजदूरों ने मिलकर किसान आंदोलन में 20 वर्ष पूर्व शहीद हुए राजेश राय को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा धर्म रक्षा सेना के संयोजक स्वराज सिंह बघेल, विजय सूर्यवंशी तथा लालमणिन्द्र राय ने मंच से उपस्थित श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले जनसमूह को संबोधित किया। कार्यक्रम की बेला में सर्वप्रथम ध्वज परिवर्तन किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना की गई। एवं शहीद राजेश राय के अग्रज डॉ प्रमोद राय द्वारा छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वही लोग उपस्थित रहे जो शुरुआती दौर से इस कार्यक्रम में पूरी निष्ठा एवं भाव से जुड़े हुए हैं। प्रमुखता से पंडित दिलीप दुबे, पंडित दामोदर शुक्ला, राम रंजन सिंह बघेल, जसवंत सिंह बघेल, सचिन अवधिया, गिरवर सिंह बघेल, अनूप बघेल, सुजीत राय, सतीश राय, रमेश राय,भोला बरमैया, नीलेश जैन, संतकुमार राय, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मुन्ना पटेल, अशोक बंदेवार, अंकित ठाकुर ,बसंत यादव के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों में रामेश्वर ठाकुर, धनसिंह ठाकुर, राजेश सोलंकी, पप्पू पटेल, विजय साहू, शुभम दयाल पटेल, भवन सिंह ठाकुर, नान्हया पटेल, अरुण चौरसिया, विजय राय, राम गोपाल राय, रामनरेश राय, लकी राय, मोनू राय के अलावा लगभग 500 से अधिक जन समुदाय ने उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने भी उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिस पर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा बार-बार एक ही बात दोहराई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद भी शहीद राजेश राय की प्रतिमा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक क्यों भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। अतःशीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराई जा कर प्रतिमा स्थापित की जावे। जिस पर केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने शीघ्र ही कलेक्टर से मिलकर इस समस्या के त्वरित निराकरण की बात कही। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *