सिवनी। घने जंगल में लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत यहां के जंगल में 30 वर्षीय युवक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई।
एक अज्ञात व्यक्ति का शव NH44 के पास रैयाराव के जंगल में मिला है। जिसके दाहिने हाथ में अंगूठा के ऊपर mi लिखा है तथा बाएं हाथ की कलाई में त्रिशूल एवं महादेव लिखा है उम्र करीबन 30 वर्ष है पता चलने पर थाना कुरई जिला सिवनी (म.प्र.) से संपर्क करें ।
थाना प्रभारी कुरई +91 88896 15435

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।