क्राइम सिवनी

बस को देख रहा था बुजुर्ग, पीछे से कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

सिवनी। थाना क्षेत्र बंडोल के राहीवाड़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी पंचर बस के पीछे खड़े बुजुर्गों को पीछे से आ रहे कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया।गंभीर चोट लगने की वजह से अस्पताल पहुंचने के पहले ही बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने कंटेनर के चालक पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख ने बताया है कि रविवार सुबह करीब 5 बजे जबलपुर से नागपुर जा रही शुक्ला ट्रैवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 30 पी 0262 राहीवाड़ा के पास पंचर हो गई थी।इस दौरान कुछ यात्री बस से नीचे उतर गए थे।बस के टायर का पंचर बनने के दौरान चार पांच यात्री बस से उतर कर बस के पीछे खड़े हुए थे।इन यात्रियों में से नागपुर महाराष्ट्र के अंजनी क्षेत्र निवासी अनिल कुमार पुत्र बाबूलाल धूरिया (63) बस की ओर मुंह कर खड़ा था जबकि चार पांच अन्य यात्री जबलपुर रोड की ओर मुंह कर खड़े हुए थे।इसी दौरान जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहा कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एए 7582 तेजी से खड़ी बस की ओर आता देख जबलपुर रोड की ओर मुंह कर खड़े यात्री हट गए, लेकिन बस की ओर मुंह कर खड़ा अनिल कुमार नहीं हट पाया और कंटेनर की चपेट में आ गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बंडोल पुलिस ने हंड्रेड डायल की मदद से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।कंटेनर की टक्कर से बस में सवार अन्य यात्रियों को हल्की चोंटे आई हैं।

बंडोल थाना प्रभारी ने बताया है कि बस को टक्कर मारने के बाद कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे जब्त कर थाने नहीं लाया जा सकता था। इसीलिए हाइड्रा वाहन की मदद से कंटेनर को सड़क के किनारे खड़ा करवा दिया गया है।उन्होंने बताया है कि ट्रक में कौन सा सामान लोड है इसकी जानकारी कंटेनर के चालक को भी नहीं है, इसीलिए कंटेनर के हेल्पर को ट्रक की सुरक्षा के लिए वहीं छोड़ दिया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *