सिवनी। विवाह पार्टी का बचा व खराब भोजन असुरक्षित रूप से फेंकने के कारण एक ही दिन में कुरई में ही 4 गोवंश की मृत्यु हो जाने व बीमार होने की बात ग्रामवासियों ने बताई है। वही ग्रामवासियों ने इस प्रकार से खुले में लापरवाही पूर्वक बेकार व बचा हुआ भोजन नही फेंके जाने की मांग करते हुए लापरवाहों पर सख्त कार्यवाही की मांग शासन प्रशासन से की है।
लान से ओर घरो से शादी में बचा भोजन सही तरीके से नष्ट नही करने के कारण 2-3 मवेशी मर गए है। साथ ही कई लोग अपने मवेशियों को घर पर बांधकर नहीं रखते हैं उन्हें खुले में छोड़ देते हैं।
रहवासियों ने बताया कि साहिवाल नस्ल की बछिया दूषित भोजन करने की वजह से मृत्यु की ओर गमन की ओर जा रही है। जिसकी भी हो कविता कहार दीदी के घर के पीछे से ले जाए।
रहवासियों ने बताया कि गाय जिसकी भी हो ले जाए। वर्तमान स्थिति में गौ माता सतीश पाठक पिता देवेंद्र पाठक हॉस्पिटल के सामने बंधिओ यों के बने हुए प्लांट में बैठी हुई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।