सिवनी। म•प्र• शिक्षक कांग्रेस प्रांतीय महा अधिवेशन की 1 मई को भोपाल मे अयोजित है।
इस आयोजन मे सिवनी जिले की भागीदारी सुनिश्चित करने आज 24 अप्रैल रविवार को प्राथमिक/माध्यमिक • शाला सोमवारी चौक भैरोगंज सिवनी प्रांतीय सचिव सुनील मेश्राम एवं शिक्षक कांग्रेस सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री मदन सक्सेना की उपस्थित मे बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रांतीय सम्मेलन मे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने,शिक्षको की पदोन्नति, पुरानी पेंशन, गुरुजी को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता ,अतिथि शिक्षको का नियमितीकरण,वेतनमान के आधार पर गृह भाडा, चिकित्सा भत्ता चौथी कर्मोनन्ति आदि का समर्थन कर शिक्षको ने अपने -अपने विचार व्यक्त किए।
कुरई तहसील अध्यक्ष के के यादव ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सी एम राईस स्कूल हेतु 57 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षको को परीक्षा से छूट की मांग रखी। बैठक में सवर्श्री अरुण मिश्र, डी आर सनोडिया, राजनारायण तिवारी, मनोज तिवारी, बी एम खान, के के यादव, संजय सोनी, एम एम कुरैशी, शंकर लाल डहेरिया, श्याम लाल यादव, एस के चौहान को ने अपने-अपने विचार रखे।
जिला शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्र ने आभार व्यक्त किया। संचालन विजय कोकने ने किया। इस अवसर पर आर यस राजपूत, सुनील उपाध्याय, जीएस नार्वेती, केशव सनोडिया, राम किशोर भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।