https://youtu.be/THxZRtF9sCQ
सिवनी। छिंदवाड़ा रोड स्थित योगिराज टॉकीज के सामने शनिवार को दोपहर लगभग 2:20 बजे बाइक चला रहे बाइक चालक की बाइक अनियंत्रित होने से चालक रोड डिवाइडर से टकरा गया। जहां उसके सिर में गहरी चोट आई है गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को तत्काल मौजूद यातायात पुलिसकर्मी ने उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा रोड स्थित योगीराज टॉकीज के ठीक सामने कंचन विहार कॉलोनी निवासी मंगत सिंह पिता रामलाल पन्दराम उम्र 48 साल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 51 एमजी 4904 से घर जा रहे थे। तभी योगीराज टाकीज के ठीक सामने बाइक चालक का अपनी बाइक से नियंत्रण हट गया और वह डिवाइडर से जा टकराया जहां सिर में गहरी चोट आई।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।