सिवनी। कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल द्वारा जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच सतत जारी है।
इसी क्रम में विगत 10 फरवरी को ग्राम बोरदाई बायपास रोड सिवनी स्थित गैलेक्सी फूड्स का निरीक्षण किया गया, जहां पोहा एवं मुरमुरे का निर्माण कार्य चल रहा था। बिना पैकिंग डेट तथा बैच नंबर के निर्मित सौभाग्य प्रीमियम ब्रांड पोहा का जांच हेतु नमूना लेकर 750 किलो पोहा कीमत 48750 रुपए एवं मयूर बेस्ट क्वालिटी मुरमुरा का नमूना लेकर 1300 किलो कीमत 32500 रुपये का माल जप्त किया गया। उक्त प्रतिष्ठान द्वारा विहित खाद्य लाइसेंस न लेने, बैच नंबर तथा पैकिंग डेट डाले बिना खाद्य सामग्री पैक करने के कारण गैलेक्सी फूड्स की मशीनों को सील किया गया।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।