क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

जबलपुर और घुघरी के कमलेश व धर्मेंद्र चोर गिरफ्तार, धनोरा में की थी चोरी

सिवनी। दिनांक 24/12/2021 की प्रार्थी सुकेश बघेल पिता अशोक बघेल निवासी सुनवारा ने थाना धनौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 22/12/2021 की शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी अपनी ग्राम मझगवा स्थित मोबाईल दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था, रात करीबन 11.15 बजे उसे जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान के ताला तोड़ कर चोरी कर ली गई है जिस पर प्रार्थी द्वारा उसकी दुकान पहुंचकर देखने पर दुकान का ताला टूटा हुआ था एवं दुकान से 08 नग एंड्रॉइड मोबाईल कीमती 96000/- रूपये चोरी कर लिए गए थे, जिस पर थाना धनौरा में अज्ञात चोर के विरुद्ध अप क्र. 414/2021 धारा 457.380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस.के. मरावी एवं एसडीओपी घंसौर अनिल मंडराह को टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी धनौरा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेही कमलेश पिता शंकर कुडोपा निवासी ग्राम चुरिया थाना बरगी जबलपुर एवं धर्मेन्द्र पिता सियाराम मरावी निवासी ग्राम घुघरी थाना बीजावाड़ी हाल ग्राम चुरिया थाना बरगी को हिरासत में लेकर हिकमतामली से पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपियों द्वारा प्रार्थी सुकेश बघेल की मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर 08 नग मोबाईल फोन चोरी करना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से ओप्पो आईटल एवं विवो कम्पनी के कुल 08 नग मोबाईल कीमती 96000/- रूपये जप्त किये गये। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. कमलेश पिता शंकर कुडोपा निवासी ग्राम चुरिया थाना बरगी जबलपुर। 2. धर्मेन्द्र पिता सियाराम मरावी निवासी ग्राम घुघरी थाना बीजादाड़ी हाल ग्राम चुरिया, बरगी।

जप्त संपत्ति:- कुल 08 नग एंड्राइड मोबाईल फोन कीमती 96,000/- रुपये। कुल मशरुका:- 96,000/- रुपये (छियानवे हजार रुपये)।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी धनौरा निरीक्षक ईश्वरी पटले, सउनि० मयाराम धुर्वे, आरक्षक 98 तीरथ सिंगरोले, आरक्षक 692 रामानंद चौरिया, आरक्षक 711 राहुल सबई, चालक आरक्षक 78 मंजीत यादव का योगदान रहा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *