सिवनी। यूनिसेफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त अभियान “आगाज़ किशोर एवं युवा इंटर्नशिप 2021” में सिवनी जिले में कार्यरत इंटर्न निहाल कृष्ण मिश्रा के माध्यम से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सायकल तथा पैदल – संयुक्त रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली महाविद्यालय से निकलकर भैरोगंज के क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई वापस महाविद्यालय में आकर समाप्त की गई। यह रैली बाल संरक्षण के अंतर्गत विषय बाल मजदूरी के प्रति समाज में जागरूकता हेतु निकाली गई। यह कार्यक्रम एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. डी पी ग्वालवंशी सर के निर्देशन में हुआ ।साथ ही एनएसएस की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम अहिरवार तथा पुरुष इकाई के अधिकारी डॉ गणेश मंतारे सर का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस रैली में एनएसएस के दोनो इकाईयों से 85 से 90 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।