धरती हमसे कुछ लेती नहीं, बल्कि वह हमें बहुत कुछ देती है : एसकेएस तिवारी

सिवनी। हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित रखना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी काम करें। धरती हमसे कुछ लेती नहीं है बल्कि वह हमें बहुत कुछ देती है। पर्यावरण को बचाने में सभी की भागीदारी होना चाहिए। यह बात दक्षिण सामान्य वन मंडल के डीएफओ एसकेएस तिवारी ने लामाजोती ईको पर्यटन स्थल पर अनुभूति कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पेड़ों का महत्व समझें ये हमारी धरती का श्रंगार है।
ये रहा खास

दक्षिण सामान्य वन मंडल की ओर से हुए इस कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी, एमलबी स्कूल और केंद्रीय स्कूल के 40-40 छात्रों कुल 120 छात्रों को बस के द्वारा लामाजोती लाया गया।

सुबह रेंजर शुभम बड़ोनिया एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्रों को मेडिटेशन कराया गया। इसके बाद नैचर ट्रेल पर छात्रों को ले जाया गया। जहाँ उन्हें विविध प्रकार के पेड़ पौधों, एवं वन्य प्राणियों के संबंध में बताया। साथ ही जंगल के बारे में अहम जानकरियां और जंगल की महत्वता, जानवरों के रहवास के संबंध में जानकारी साझा की। इसके बाद प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें पर्यावरण से संबंधित सवाल पूछे गए। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्राचार्य सी व्हि धोते केन्द्रीय विद्यालय,
पर्यावरण विद संतोष सूर्यवंशी, मूलचंद चौरसिया, मास्टर ट्रेनर नरेश शुक्ला और अनुराधा ठाकुर,एसडीओ कृष्णा निनामा, रेंजर शुभम बडोनिया सहित वन विभाग का अमला और स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *