Breaking
8 Nov 2025, Sat

कोरोना : मप्र में आज से नाइट कर्फ्यू लागू , रात 11 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रहेगी रोक

भोपाल/सिवनी। कोरोना अभी गया नहीं है इसमें सभी सजग, सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज कई महीनों बाद कोविड के 30 नए प्रकरण मिले हैं। कल पूरे देश में भी 7,495 नए पॉजिटिव केस आए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसेस में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओमीक्रॉन वायरस देश के 16 राज्यों में आ चुका है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह वायरस मध्यप्रदेश में भी आ जाए। यह सही समय है कि हम सचेत हो जाएं, कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें । मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लागू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी।

कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

सिवनी। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा गुरुवार 23 दिंसबर को समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पीएसए प्लांट क्षमता अनुरूप क्रियान्वयन की स्थिति, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता के साथ ही मेडिसिन किट की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को सभी उपलब्ध संसाधनों की मॉक ड्रिल कर संचालन की स्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिये। साथ ही जिला चिकित्सालय एवं विकास खंडों में बनाये गये कोविड केयर केंद्रों को वर्किंग  स्थिति में बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने संभावित लहर के मद्देनजर उपलब्ध डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व से ड्यूटी आवंटित कर सभी के कोविड प्रोटोकॉल अनुसार प्रशिक्षत करने के निर्देश भी दिये। 

      कलेक्टर डॉ फटिंग ने जिला टीकाकरण अधिकारी को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में गति लाते हुए शीघ्र ही जिलें में निवासरत शतप्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण करने के निर्दे दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को विदेश यात्रा से लौटे यात्रियों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक व्यक्तियों को सेम्पल लेने निर्देश दिये। उन्होंने मोबाइल टीम के माध्यम से सुदूर ग्रामों से भी संदिग्धों के नमूने लेने के निर्देश दिए हैं।  

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *