https://youtu.be/Vn04NAffMJg
सिवनी। बरघाट से सिवनी दिशा की ओर धान से भरा तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे कबीर वार्ड डूंडासिवनी क्षेत्र स्थित सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ पलट गया। रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे हुई घटना से यह अच्छा रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट दिशा से सिवनी शहर की ओर धान से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 1145 आ रहा था। तभी रविवार को सुबह ट्रक डूंडासिवनी कबीर वार्ड स्थित वर्षा किराना स्टोर के समीप पहुंचा जहाँ ट्रक का पट्टा टूट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ पलट गया। सीमेंट का बिजली का पोल जहां टूट गया वही उससे लगे ट्रांसफार्मर के तार भी सड़क पर गिर बिखर गए।
बिजली आपूर्ति बाधित – धान से भरे ट्रक के बिजली के खंभे से टकराने के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। क्षेत्र में सुबह से ही लाइट गोल है। यह तो अच्छा हुआ कि सड़क के किनारे सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले लोग ट्रक के चपेट में नहीं आए और ना ही बिजली के टूटे तार के करंट से। जिससे कोई भी हादसा नहीं हुआ।
धान के बोरा बिखरे – अनियंत्रित ट्रक लहराता हुआ सड़क के किनारे बिजली के खंभे को तोड़कर पलट गया। ट्रक के पलटते ही ट्रक में भरे धान के बोरे बिखर गए। इसकी सूचना तत्काल आसपास के लोगों ने बिजली अधिकारी, कर्मचारियों को दी। जहां बिजली कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां की लाइन काटकर तार को सड़क किनारे किया। साथ ही दूसरे ट्रक में धान के बोरे को भरने का काम शुरू कर व्यवस्था बनाई गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।