सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के अनुसार सिवनी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 06 जनवरी 2022 को विकासखंड बरघाट एवं सिवनी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जनवरी 2022 को विकासखंड लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 16 फरवरी 2022 को विकासखंड केवलारी, छपारा एवं कुरई के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा।
प्रथम एवं द्वितीय चरण में विकासखंड सिवनी, बरघाट, लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है।
शुक्रवार 17 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नं.-1 के लिए संदीप कुमार बेलवंशी, वार्ड नं.-2 के लिए रवि कुमार मेश्राम, वार्ड नं.-15 के लिए रेनवती तथा वार्ड नं.-17 के लिए चन्द्रशेखर एवं मनोज कुमार सेन ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
नाम निर्देशन-पत्र शनिवार को भी भरे जायेंगे – पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जानकारी दी गई है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार 18 दिसम्बर को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध में सभी रिटर्निग ऑफीसरों को निर्देश जारी किये गये हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।