सिवनी। बिजली के काम को ठीक तरीके से संपादित करने के लिए प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है। जहां कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर किस तरह से प्राइवेट ठेका मालिक गंभीर हैं इसका जीता जागता उदाहरण सुनवारा में देखने को मिला। जहां पावर हाउस सुनवारा में एक 35 वर्षीय ऑपरेटर को जोरदार करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी के जेई कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे सुनवारा पावर हाउस में कार्यरत ऑपरेटर चंद्रशेखर गौतम (35) निवासी कटंगी बालाघाट को जोरदार करंट लगा। जिसे उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बिजली कर्मी गौतम सुनवारा पावर हाउस में बिजली के एक खंभे में लाइट नहीं होने के कारण हाथ में लोहे की सीडी को लेकर वह दूसरे खंबे में सुधारने के लिए जा रहा था। तभी वहां से गुजरे 11 केवी बिजली के तार के संपर्क में आने से गौतम को जोरदार करंट का झटका लगा वह वही अचेत अवस्था में गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में जेई कृष्णा तिवारी ने बताया कि यहां क्रिस्टल कंपनी का ठेका है उस कंपनी के अंतर्गत उक्त कर्मी काम करते हैं। शाम लगभग 4:30 बजे गौतम की ड्यूटी खत्म हो गई थी और दूसरा कर्मी इसुलाल ड्यूटी पर आया था। इसी बीच बिजली के खंभे में लाइट सुधार कार्य के लिए गौतम हाथ में सीढ़ी लेकर जा रहा था।
इस मामले में बिजली कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए जो करण दिए जाते हैं इन सब की पोल भी खुल रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

