https://youtu.be/kRyxWVObpO8
सिवनी। शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी ने पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर अपने दोनों हाथों की नस ब्लेड से काट ली। साथ ही नस काटने से पहले पीड़ित पत्नी ने घी-शहद मिलाकर जहर के रूप में उसका सेवन भी कर लिया। गंभीर हालत में पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
जिला अस्पताल में भर्ती कुडारी मझगवां निवासी पूनम करवेति (26) ने मंगलवार को बताया कि उसका विवाह गांव उमरिया बंडोल निवासी ओम प्रकाश कर्वेती से 6 साल पहले हुआ था। शादी के बाद संतान नहीं होने पर पति व सास दोनों बांझ कहकर उलाहना देते हुए आए दिन ताना मारना, वाद-विवाद कर मारपीट किए जाने के बात कही।
पति ओम प्रकाश शिक्षा विभाग में गांव कलारबांकी में लिपिक है। वही पीड़ित पत्नी ने पति पर आरोप लगाते बताया कि पति ने चुपचाप गांव पिंडरई बरघाट में सगाई भी कर ली। चोरी छुपे सगाई किए जाने की बात जब उसे किसी दूसरे के माध्यम से पता चला तो पत्नी ने पति से कहा कि वह मेरे सिर में हाथ रखकर कसम खाए की सगाई नहीं हुई है। इस पर पति ने धक्का देकर गिरा दिया। इस बात से दुखी व्यथित होकर पत्नी ने अपने दोनों हाथ की नस काट ली, वही पत्नी ने बताया कि पति से संतान होने के लिए उन्होंने कई बार इलाज करवाने व टेस्ट ट्यूब बेबी की भी बात कही जिस पर पति ने जरा भी ध्यान नहीं दिया।
वहीं इस मामले में पूनम के पति ओमप्रकाश करवेति से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं। शादी के बाद से संतान नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी का इलाज कराया जिसके दस्तावेज भी उनके पास हैं। साथ ही बरघाट में किसी भी प्रकार की सगाई की बात निराधार झूठी है, वहीं उन्होंने बताया कि पत्नी और उसके मायके वाले अक्सर उससे वाद-विवाद करते हैं व झूठी शिकायत कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हैं। जिससे वह पत्नी और उनके मायके वालों से काफी त्रस्त परेशान है।
फिलहाल पत्नी पूनम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और मृत्यु पूर्व लिए जाने वाले बयान अधिकारी ने ले लिए हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।