सिवनी/केवलारी। विगत दिनों मंदिर परिसर में आयोजित की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार केवलारी नगर के हृदय स्थल दुर्गा मंदिर पर प्रतिष्ठित श्री दुर्गाम्बा का सप्तम पटौत्सव पर्व को लेकर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बर्ष भी श्री दुर्गाम्बा का पटौत्सव पर्व नियत तिथि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी एवं पूर्णमासी को मनाया जाएगा।
मंदिर के पुजारी पंडित शाशिभूषण शास्त्री ने बताया कि दिनांक 17/12/2021 दिन शुक्रवार को देवताओं का आव्हान,नवावरण पूजन, चंड़ीपाठ प्रात:काल से शाम 5वजे तक, संध्या काल में पूजन हवन आरती के साथ सुहासिनी पूजन होगी। दिनांक 18/12/2021दिन शनिवार को छप्पन भोग अर्पण तत्पश्चात भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में आयोजित द्वय दिवासीय महोत्सव में पधारने वाले श्रद्धालूओ से मास्क लगाकर समाजिक दुरियां के साथ सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील मंदिर के प्रधान सेवक प्रमोद मोदी द्वारा की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

