सिवनी। डूंडासिवनी थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर केवलारी रोड स्थित भैरव बाबा मंदिर के पास स्कूटी चालक की बस से टक्कर के बाद बस के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे हुए इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मामला दर्ज कर लिया है।
डूंडासिवनी थाना के एएसआई जीएस राजपूत ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ गांव निवासी 59 वर्षीय शिवकांत पिता श्यामसुंदर दुबे अपनी बहन से मिलने केवलारी ब्लॉक के पलारी गांव गए थे। शुक्रवार को वह स्कूटी से सवार होकर वापस गांव बिछुआ छिंदवाड़ा जा रहा जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर भैरव बाबा मंदिर के पास मोड़ पर सामने से आ रही यात्री बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद शिवकांत बस के नीचे आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। बस में सवार यात्री अपने साधन से आगे की ओर अन्य वाहन, बसों से निकले। वहीं पुलिस ने बस क्रमांक mh15 fv 6455 को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। फरार बस चालक की तलाश जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

